
लूट के केस में 3 बदमाशों को पकड़कर ले जा रही थी राजस्थान पुलिस, फायरिंग करके हुए फरार, पुलिसकर्मी घायल
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाले पिपलिया मंडी थाना इलाके के तीन आरोपियों को बीती रात राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इसी दौरान नीमच जेतपुरा फंटे के करीब कार में पीछे बेठे तीनों आरोपियों ने राजस्थान पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गेहलोत के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया और नीमच एडिशनल एसपी एस.एस कनेश पिपलिया मंडी पहुंचे और एक साथ पुलिस की कई टीमें बनाकर इनके ठिकानों दबिश दी जा रही है। फिलहाल, अबतक तीनों आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। बताया जा रहा है कि, घटना बीती रात करीब 11 बजे की है।
क्या है मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के निंबाहेड़ा सदर थाना जिला चित्तोड़गढ इलाके में 5 जून के दरमियानी रात को फरियादी ज्ञानसिंह गुर्जर से पिकअप लोडिंग वाहन में तीन भैंस और मोबाईल के साथ नगदी लूट की वारदात हुई थी। लुट किए गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए बुधवार रात को राजस्थान पुलिस मंदसौर के पिपलियामंडी पहुंची थी।
इलाके से पुलिस ने लखन पिता राजू बावरी निवासी पिपलिया पंथ, नरेंद्र पिता गोर्वधन बावरी निवासी ग्राम सोकड़ी और दीपक पिता नाहरसिंह बावरी निवासी उमरिया थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए तीनों को आरोपियों को राजस्थान पुलिस निजी वाहन (स्कार्पियो) में बैठाकर राजस्थान ले जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी के पिछले हिस्से में बैठे तीनों आरोपियों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि, पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते आरोपी उनके हथियार छीनकर भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
घटना के बाद मंदसौर और नीमच पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर रातभर दबिश दी, लेकिन अबतक तीनों आरोपियों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले में नीमच की केंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 394, 397, 332, 333, 353, 224 तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
Updated on:
15 Jun 2023 10:53 am
Published on:
15 Jun 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
